अमृतसर, 6 नवंबर (राजन):न्यू गोल्डन एवेन्यू स्थित आलू मंडी क्षेत्र में निर्माणाधीन होटल मालिकों द्वारा खुद ही अवैध निर्माण हटाया जा रहा है.। होटल मालिकों द्वारा निगम प्रशासन से मिलकर कुछ दिनों की मोहलत ली गई है कि अवैध निर्माण को खुद ही हटाएगे। एक निर्माणाधीन होटल के मालिक द्वारा दीवारे हटाने के साथ-साथ ऊपर की मंजिल का सारा निर्माण भी हटा लिया गया है। अब छते हटाने की प्रक्रिया शुरू की जानी है।
एमटीपी अधिकारी कर रहे है जांच
एमटीपी विभाग के अधिकारी आज आलू मंडी क्षेत्र में पहुंचे। वहां पर वह निर्माणाधीन होटलो की पूरी तरह से मीयरमेंट भी की गई। होटल मालिकों द्वारा गिराए जा रहे निर्माण की भी रिपोर्ट तैयार की गई।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …