निगम कमिश्नर को फिर जारी किया पत्र
अमृतसर, 7 नवंबर (राजन ):वल्ला क्षेत्र में सेना के असला डंप के समीप बने ग्रैंड सेलिब्रेशन, लिल्ली रिजॉर्ट, वेस्टर्न विला को नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा 28 अक्टूबर 2020 को सील किया गया था। कुछ समय उपरांत ही सील को तोड़ दिया गया। इन रिजॉर्टों को फरवरी 2019 में भी सील किया गया था। उस वक्त भी सील को तोड़ने पर होटल के मालिकों के विरुद्ध थाना मकबूलपुरा के पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। अब सील तोड़ने पर एमटीपी विभाग द्वारा निगम कमिश्नर को सील तोड़ने की सूचना दे दी गईं है ।
एडवोकेट रविंद्र सिंह ने बताया
कि सेना के असला डंप के समीप बने रिजॉर्टों को लेकर उनके द्वारा पंजाब लोकपाल में याचिका भी दायर की हुई है। जिस पर अधिकारियों के बयान, जांच तथा सुनवाई लगभग हो चुकी है। कोविड-19 के चलते पंजाब लोकपाल का कार्यलय पूरी तरह से चल नहीं पाया है जिस कारण निर्णय आने में देरी हो रही है।
एडवोकेट रविंद्र सिंह ने फिर दी निगम कमिश्नर को शिकायत
एडवोकेट रविंद्र सिंह द्वारा इन रिजॉर्टों पर कार्रवाई करने के लिए विस्तार पूर्वक नगर निगम कमिश्नर को 6 नवंबर को शिकायत दे दी है। जो इस प्रकार है।
बड़े लोगों पर निगम क्यों नहीं करता कार्रवाई: सीनियर डिप्टी मेयर
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि किसी मध्यवर्गीय या गरीब व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किया जाता है तो नगर निगम उस पर हथोड़ो, डंडों से कार्रवाई करने के लिए पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि जब बड़े बड़े लोगों द्वारा बड़े-बड़े अवैध निर्माण करवाए जाते है , उन पर निगम का डंडा नहीं चलता। उन्होंने कहा कि सेना के असला डंप के समीप बने रिसोर्ट को निगम द्वारा एनओसी देने का मुद्दा उन्होंने उठाया था। जिस पर अभी तक पूरी तरह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।