
अमृतसर,13 अप्रैल (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा आज डिफाल्टर पार्टियों की 7 प्रॉपर्टी को सील किया गया। विभाग के ईस्ट और साउथ जोन की ओर से कार्रवाई की गई। ईस्ट जोन की ओर से 3 और साउथ जोन की ओर से 4 प्रॉपर्टी सील की गई। सीलिंग टीम को 6 प्रॉपर्टी मालिकों ने मौके पर भुगतान करके सील होने से बचाई।

5 पार्टियां स्कूर्टनी लोक अदालत में आई
नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग स्क्रुटनी केसों को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह की अध्यक्षता में लोक अदालत लगाई गई। 5 पार्टियां स्कूर्टनी लोक अदालत में आई। लोक अदालत में इनके कागजातों की जांच पड़ताल की गई। कागजातों की कमी के चलते पाचो पार्टियों को अगली 20 अप्रैल की तारीख दी गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर