Breaking News

गौतम अरोड़ा ने बलविंदर गिल को गोली मारने की राजनीतिक पहलु से जांच किए जाने की उठाई मांग

अमृतसर,18 अप्रैल(राजन):भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब के महासचिव बलविंदर गिल को कुछ अज्ञात नकाबपोशों द्वारा उनके घर के बाहर जानलेवा हमला करते हुए गोलियां मार जाने तथा बठिंडा में महिला पर जानलेवा किए जाने की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो गई है। आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब में पिछले एक वर्ष में यूपी-बिहार से भी बदतर हालात हो गए हैं। हर तरफ डर का माहौल है। गौतम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में मसखरा मुख्यमंत्री नहीं बल्कि योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए।

पंजाब में मौजूदा हालात बहुत चिंताजनक बन चुके

गौतम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में मौजूदा हालात बहुत चिंताजनक बन चुके है। गैंगस्टर और अलगाववादी ताकतें बड़े पैमाने पर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों में डर का माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने में बार-बार फेल साबित होने से पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में आती है। इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है, कि वह लोग दिन-दिहाड़े व् पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है, जो सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। गौतम अरोड़ा ने कहा कि लगता है कि भगवंत मान सरकार ने असमाजिक तत्वों व् अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिए हैं। पंजाब की बदतर कानून-व्यवस्था के मामले में भगवंत मान सरकार की चुप्पी का क्या मतलब है? भगवंत मान और केजरीवाल दोनों मिलकर पंजाब को काले दौर में धकेलने पर तुले हुए हैं। भगवंत मान पंजाब की सत्ता संभालने में नाकाम रहे हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ ऋषभ शर्मा तथा गौरव महरा भी उपस्थित थे

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को अदालत से  मिली जमानत

हरप्रीत सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 25 जुलाई: खडूर साहब से सांसद अमृतपाल सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *