लुकआउट सर्कुलर जारी हो चुका
अमृतसर,20 अप्रैल (राजन): पंजाब के हजारों करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में फरार चल रहे एआईजी राजजीत सिंह शिकंजा कसा गया है।आरोपी राजजीत को अब अपराधिक साजिश, रिकॉर्ड में हेराफेरी व जबरन वसूली की धाराओं के तहत नामजद किया गया है। दरअसल, साल 2017 में इंस्पेक्टर इंद्रजीत को हथियार व ड्रग्स तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके घर की तलाशी में ऐ के -47, 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इस मामले में एआईजी राजजीत सिंह पर बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत का बचाव करने, गलत रिकॉर्ड पेश करने के आरोप हैं। साथ ही बरामद नशा सामग्री से छेड़छाड़, इंद्रजीत को प्रमोशन देने और नशे के मामले में बचाव के प्रयास के आरोप भी हैं।
एक महीने में रिपोर्ट सौंपेंगे एडीजीपी
जेल में बंद बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत और एआईजी राजजीत सिंह के संबंधों की जांच के लिए एडीजीपी आरके जायसवाल के अध्यक्षता में सिट गठित की गई है। आरके जायसवाल एक महीने में मामले की जांच कर राज्य सरकार को अपनी सौंपेंगे रिपोर्ट।
एसटीएफ तलाश के लिए कर रही छापामारी
आरोपी एआईजी राजजीत सिंह का लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है। उसकी तलाश के लिए एसटीएफ विभिन्न जिलों में छापामारी भी कर रही है। विजिलेंस ने आरोपी राजजीत और इंद्रजीत सिंह के सर्विस रिकॉर्ड को भी कब्जे में लिया है। विजिलेंस द्वारा राजजीत की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें