
अमृतसर,20 अप्रैल (राजन): खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को यू के नहीं जाने दिया गया। लगातार 3 घंटे तक पूछताछ के उपरांत उसे वापस भेज दिया गया। किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एअर इंडिया की जिस AI117 फ्लाइट से जाने वाली थी, वह 2.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ कर गई।अफसरों ने उसकी यात्रा कैंसिल कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया है। परिवार अमृतपाल की पत्नी को लेकर गांव जल्लूपुर खेड़ा के लिए रवाना हो गया। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों से कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। उसका पति खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उस पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें