अमृतसर, 9 नवंबर (राजन): गोल्डन एवेन्यू स्थित आलू मंडी में निर्माणाधीन होटल मालिकों द्वारा खुद अवैध निर्माण गिरवाए जा रहे हैं। अवैध बने बरामदे तथा हाउस लाइन खुद तोड़ी गई है. ऊपरी मंजिल में लेंटर के लिए खड़ी की गई दीवारें भी हटाई गई है।
एपीपी ने किया दौरा
एमटीपी विभाग के एटीपी संजीव देवगन ने कहा कि इन होटलों की मेंयरमेंट करवा ली गई हुई है। हाउस लाइन, बरामदे हटाने के उपरांत ऊपरी मंजिल अभी हटाई जानी बाकी है।