विकास के एस्टीमेटो के जनरल हाउस की मीटिंग में मंजूरी के उपरांत लगेगे टेंडर
अमृतसर, 9 नवंबर (राजन गुप्ता):नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद गुरजीत कौर तथा निगम अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में लगभग 57 करोड़ रुपयों के विकास के कार्यों को हरी झंडी दी गई। इसमें मुख्य तौर पर शहर की सड़कें इंटरलॉकिंग टाइलों से छोटे बाजारो गलियां, ट्यूबेल , सीवरेज, बागवानी तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं। श्री गुरु तेग बहादुर 400 साला प्रकाश पर्व पर नगर निगम द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्य अन्य कार्यों पर भी मंजूरी दे दी गई है।
एजेंडे में शहर की अलग-अलग वार्डो के विकास के लिए करोड़ों रुपयों के एस्टीमेट भी डाले गए थे। मीटिंग मे कमेटी के सदस्यों द्वारा आपसी विचार विमर्श करने पर विकास कार्यों के एस्टीमेटो के प्रस्तवों पर फिलहाल रोक लगा दी गई। निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों के एस्टीमेट पहले नगर निगम की जनरल हाउस से मंजूरी लेने के उपरांत सरकार की मंजूरी के बाद टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की जाए।
पार्किंग स्टैंड होंगे अलॉट
नगर निगम के 6 पार्किंग स्टैंड जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मछली मंडी, कैरो मार्केट, कचहरी के बाहर पुल, कैंट, टैंक साइड, थाना सदर फायर ब्रिगेड स्टेशन अमनदीप केयरवेल अस्पताल, होटल मयूर के बाहर तथा गुरुनानक भवन पार्किंग स्टैंड सबसे अधिक बिड भरने वाले 50% राशि देने के साथ अलाट कर दिए जाएंगे।
स्ट्रीट लाइट विभाग के कार्य
मीटिंग में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट निगम अपने अधीन करने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है। इसकी एवज में रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से ठीक करवाने की एवज में 66.52लाख रुपए ट्रस्ट से लेगा। ट्रस्ट द्वारा पहले इसकी मंजूरी दे दी गई है। अब इस क्षेत्र में एलइडी स्ट्रीट लाइट लग जाएगी। तरनतारन रोड के ऊपर पी डब्बल्यू डी द्वारा बने फ्लाईओवर की भी अब लाइटें शुरू हो जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण जलियांवाला बाग में बिजली के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़ा ट्रांसफर लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। बड़ा ट्रांसफर लगने के उपरांत जलियांवाला बाग में लाइट एंड साउंड प्रोग्राम तथा सुंदरीकरण के लिए लगाएगी लाइटिंग भी शुरू हो जाएगी। गोल बाग में लगी स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस के लिए सामान खरीदा जाएगा।
श्री दुर्गियाना तीर्थ हेरिटेज वॉक के लिए बिजली की तारे और पोल शिफ्ट हो जाएंगे। श्री दुर्गियाना तीर्थ फेस टू के प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्चर कंसलटेंसी हायर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।
शहर की सड़कों की सफाई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली, लेबर किराए पर ली जाएगी। सफाई सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम पहले से ही पूरी तरह से सक्रिय है। कूड़ा करकट उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेबर किराए पर अब देने से सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी।
50 लाख रुपयों की लागत से नगर निगम सुपर सकर मशीन की खरीद करेगा। सीवरेज व्यवस्था सफाई में सुपर शक्कर मशीनें बेहतर कार्य कर रही है।
यूनीपोल अलॉट करने पर सहमति
पिछले कई महीनों से शहर में निगम के विज्ञापनों के यूनीपोल लग नहीं पाए हैं। जिससे नगर निगम को करोड़ों रुपयों की हानि हुई है। इस सबंधी भी बार-बार ई टेंडरिंग होने के बावजूद कंपनी द्वारा ई टेंडर ना भरने के पर एक कंपनी के ई टेंडर पर रखे गए प्रस्ताव पर सहमति बन गई है उस पर अभी विस्तारपूर्वक चर्चा नहीं हो पाई।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास के लिए बनी है। उन्होंने कहा कि शहर के संपूर्ण विकास के लिए नगर निगम पूरी तरह से वचनबद्ध है तथा विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।