
अमृतसर,8 नवम्बर (राजन):आज जिले में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 2 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। इस वक्त जिले में कुल कोरोना संक्रमित 305 लोग है। अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेट हो कर इलाज करवा रहे हैं। आज जिन कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है, उनमें शेर सिह (75)तथा यशपाल महाजन (81)शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News