
अमृतसर,20 अप्रैल (राजन): शहर में सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग स्टैंडो की भरमार है। इसके अलावा लोग अपनी कार को सड़कों पर अवैध तौर पर पार्क कर जाते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी असर पड़ता है। नगर निगम ने पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग से मंजूरी लेकर अवैध तौर पर पार्क हो रही कारों को टोव -वैन से उठाने का ई टेंडर जारी किया हुआ है । 23 अप्रैल को ई टेंडर को खोलकर ठेका दिए जाने वाला है।
10 टो-वैन से उठाई जाएंगी कारें
नगर निगम द्वारा जारी टेंडर के अनुसार जो भी कंपनी, एजेंसी इसका ठेका प्राप्त करेगी, उसे 10 टोव -वैन प्रतिदिन अवैध तौर पर पार्क हुई कारों को उठाने के लिए लगाई जाएगी । नगर निगम के क्षेत्रफल के अंतर्गत ये टोव वैन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से काम करेंगी। ट्रैफिक पुलिस पहले चालान काटेंगी,उसके बाद ठेकेदार कंपनी,एजेंसी को बुलाकर वाहन को टोव -वैन से उठाएगी। उठाए गए वाहनों को नगर निगम द्वारा दिए गए तीन जोनों के स्थानों पर रखा जाएगा। इन तीनों जोनों के क्षेत्रफल में ठेकेदार अपने स्तर पर बिजली का कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे, लोहे की चादर, चौकीदार रखेगा ताकि टो किए गए वाहनों का कोई नुकसान ना हो पाए। वाहन को टोव करने के समय से लेकर संबंधित मालिक को वाहन वापस करने तक किसी तरह के हुए नुकसान की भरपाई भी ठेकेदार करेगा।
ट्रैफिक पुलिस के चालान के अलावा एक हजार रुपया लगेगा जुर्माना
अवैध तौर पर हुई पार्किंग कार को टो करने पर ट्रैफिक पुलिस के चालान के अलावा एक हजार रुपया जुर्माना लगेगा । अगर टो की गई कार को संबंधित कार मालिक 1 दिन के भीतर नहीं लेकर जाएगा तो उसे अगले प्रतिदिन 200 रुपए के हिसाब से लगातार जुर्माना लगेगा। ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन इसका हिसाब ट्रैफिक पुलिस को देना होगा। नगर निगम महीने उपरांत कुल टो की गई वाहनों की रिपोर्ट एडीसीपी ट्रैफिक से लेंगे। इसी हिसाब से नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अपना बनता रुपयों का ड्राफ्ट ले लेगी। टो किए गए वाहन से 1000 में से ट्रैफिक पुलिस को 200 रूपया इन्फ्रास्ट्रक्चर से सुधार निधि, नगर निगम ने अपना आरक्षित भाव 250 रुपए रखा हुआ है, जिस भी ठेकेदार कंपनी द्वारा ईटेंडर में निगम का जितना भाव रखा जाएगा, उसी हिसाब से प्रतिमाह अदा करेगा। निगम द्वारा जारी ई टेंडर में एजेंसी, कंपनी जो ठेका लेगी उसमें और भी ठेकेदार की फाइनेंशियल पोजिशन, एक्सपीरियंस और भी कई शर्ते रखी गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में अपनी पड़ी तीन बड़े-बड़े क्षेत्रों में टोव किए गए वाहनों को रखने के लिए उचित स्थान देगा। उन्होंने कहा कि अगर और भी किसी स्थान की जरूरत पड़ेगी तो नगर निगम देगा। इसके साथ साथ ठेका प्राप्त करने वाली एजेंसी या कंपनी को नगर निगम की ओर बनती सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News