
अमृतसर,27 अप्रैल (राजन): बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करोंकी एक और कोशिश बीएसएफ ने नाकाम कर दी ।बुधवार – वीरवार मध्यरात्रि को जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। यह ड्रोन रात के समय में नशा तस्करी में प्रयोग किया जा रहा.था।
आवाज सुनते ही ड्रोन पर की फायरिंग
बीएसएफ अधिकारियों की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार रात के समय बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे | पीओपी पुल मोरां के समीप मध्यरात्रि को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ मिनटों में ही जवानों ने ड्रोन को गिराने.में सफलता मिली।
सर्च के दौरान टुकड़ों में मिला ड्रोन

फायरिंग के चंद सेकेंड में ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। बीएसएफ के जवानों ने इलाके को सील करके सर्च शुरू कर दी। पुल मोरां के समीप खेतों में ड्रोन टुकड़ों में मिला। जिसे इकट्ठा कर बीएसएफ ने जब्त कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
हेरोइन के साथ अफीम की भी स्मगलिंग

ड्रोन के साथ एक पीले टेप से बांधा गया पैकेट बरामद किया गया। इस बैग में दो पैकेट हेरोइन.के बरामद किए गए हैं। जिनका तकरीबन वजन 2 किलो के करीब है। वहीं इस खेप के साथ दो और डिब्बियां बरामद की गई हैं, जिनमें अफीम मिली है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर