
अमृतसर,27 अप्रैल (राजन):पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पैतृक गांव बादल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे सुखबीर.बादल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

गांव के श्मशान घाट में जगह कम होने की वजह से उन्हें उनके ही खेत में सुखबीर सिंह बादल ने मुखाग्नि दी गई । अंतिम अरदास से पहले पंजाब पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

पैतृक घर से संस्कार की जगह के लिए निकली शव यात्रा मैदान में पहुंची । जिसमें भारी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं। इससे पहले सुबह घर में पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया।

यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यपाल बीएल पुरोहित, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्हा, एनसीपी चीफ शरद पवार भी शोक जताने पहुंचे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News