
अमृतसर,29 अप्रैल (राजन):बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हेरोइन की तस्करी को लगातार विफल किया जा रहा है । शनिवार को जवानों ने सर्च के दौरान जेसीपी अटारी बॉर्डर से खेप को बरामद किया है। यह लगातार चौथा दिन है, जब बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भेजी गई खेप बरामद की है।बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार जवानों को फसल काट रहे किसानों की ओर से सूचना मिली कि खेतों में एक गिरा हुआ पैकेट मिला है, जिस पर अटारी के गांव हरदो रत्न से बरामद किए गए पीले पैकेट की जांच दौरान उसमें से 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें