अमृतसर,4 मई (राजन): पुलिस ने नकली पत्रकार बन घूमने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से एक आई-कार्ड भी बरामद किया है। जिस पर दिल्ली का पता दर्ज है और एक यू-ट्यूब चैनल का नाम है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, चैनल द्वारा की जा रही धोखाधड़ी की भी जांच को शुरू कर दिया हैं।पकड़े गए युवक की पहचान प्रेम निवासी सुल्तानविंड के तौर पर हुई है। बस स्टैंड के पास युवक को पुलिस द्वारा रोका गया था, जिसके बाद उसने अपना मीडिया पहचान पत्र दिखाया। एक तो वे मीडिया कार्ड गलत था, वहीं वे मीडिया कार्ड एक्सपायर हो चुका था। पुलिस ने सख्ती सेपूछताछ की तो आरोपी ने कार्ड के पीछे की पूरी कहानी बयान की ।
कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से कभी नहीं मिला युवक
युवक ने बताया कि ऐसे कार्ड दिल्ली से बन जाते हैं। यह दिल्ली के यू-ट्यूब चैनल वाले लोगों से 2000 रुपए तक लेकर ऐसे कार्ड बनाकर ऑनलाइन भेजते हैं। लोग पेमेंट भी ऑनलाइन करते हैं, जिसके बाद उनको कार्ड बनाकर ऑनलाइन ही भेज दिया जाता है।हैरानी की बात है कि कार्ड के ऊपर जिस कंपनी का नाम-पता है, पकड़ा गया युवक कभी वहांगया भी नहीं। इतना ही नहीं, कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से भी वह कभी नहीं मिला।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
पुलिस ने मामले की जांच को शुरू कर दिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पुलिस का कहना है कि लोगों को चंद पैसों के लिए कार्ड बांटने वालों के खिलाफ भी जानकारी हासिल की जाएगी। वहीं, अमृतसर में और नाके लगाकर मीडिया का कार्ड दिखाने वालों की भी जांच की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें