अमृतसर,4 मई (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा 10 बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंगों का निर्माण कार्य बंद करवा कर सामान जब्त किया गया। सेंट्रल जोन के एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि शेरा वाला गेट के समीप गोदामा वाली गली में निर्माणाधीन तीन बिल्डिंगों को पहले से ही सील किया हुआ है, इन बिल्डिंगों के भीतर फिर कार्य शुरू हो गया।
जिस पर मौके पर गई टीम द्वारा निर्माण कार्य बंद करवा कर सामान जब्त कर लिया गया। इसी तरह से मानसिंह गेट और पीके ट्रांसपोर्ट के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग का पहले भी कार्य बंद करवाया था, अब दोबारा कार्य शुरू करने पर वहां पर भी टीम ने कार्य बंद करवा सामान जब्त किया गया । अरुण खन्ना ने बताया कि गुरु नानक कोलू अंदरून रामबाग में निर्माणाधीन , टाउन हॉल गवर्नमेंट स्कूल के साथ निर्माणाधीन और बेरी गेट क्षेत्र में अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों का भी कार्य बंद करवा कर सामान जब्त किया गया । इसी तरह से चौक फरीद और लकड़मंडी क्षेत्र में भी बन रही बिल्डिंगों का कार्य बंद करवा कर सामान जब्त किया गया।
सील की गई बिल्डिंगों पर कार्य शुरू करवाने पर पुलिस को भेजी शिकायतें
एमटीपी विभाग द्वारा सील की गई बिल्डिंगों को दोबारा निर्माण करवाने पर पुलिस को भी केस दर्ज करने के लिए शिकायतें भेजी गई हैं। इसके साथ साथ बिना नक्शा मंजूर करवाए कुछ निर्माणाधीन बिल्डिंगों के बिजली, वाटर सप्लाई सीवरेज के कनेक्शन काटने के भी विभागों को पत्र लिखे गए हुए हैं। इसके बावजूद भी शहर में अवैधतौर पर धड़ल्ले से निर्माण चल रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें