
अमृतसर, 6 मई(राजन):भारतीय जनता पार्टी शहरी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने गुरुनगरी में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में पार्सपोर्ट बनवाने के लिए आम जनता को दरपेश आ रही परेशानियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश राय खन्ना से मुलाकात कर उन्हें अमृतसर के पासपोर्ट कार्यालय संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट को लेकर उनके 10 से लेकर 15 शिकायतें हर सप्ताह आती हैं। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुनगरी स्थित पासपोर्ट कार्यालय में खूब मारामारी चल रही है। विभाग की ओर से पासपोर्ट मेले तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बहुत वेटिंग लंबी चल रही है और यह कम होने का नाम ही नहीं ले रही। पिछले करीब चार महीने में करीब चार मेले लगाए जा चुके हैं। रोजाना हजारों की संख्या में लोग पासपोर्ट अप्लाई कर रहे हैं, इसी वजह से वेटिंग बढ़ती जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, रोज 1250 लोगों को अप्वाइंटमेंट दी जाती है। एक माह में 30 हजार लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं। वहीं चार माह की वेटिंग के अनुसार करीब एक लाख लोग अब भी कतार में हैं। नार्मल में पासपोर्ट का अप्वाइंटमेंट लेने के लिए तीन से चार महीने की वेटिंग मिल रही है जबकि तत्काल के लिए भी डेढ़ से दो महीने की वेटिंग चल रही है। जिसे अविनाश राय खन्ना ने बहुत गंभीरता से लिया और इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को निजी तौर पर पत्र लिख कर इस मामलें में खुद हस्तक्षेप कर जनता को दरपेश आ रही समस्याओं का समाधान करें।
जारी किए गए पत्र की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें