
अमृतसर, 13 नवंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू व पार्षद समीर सोनू दती ने मदन मोहन मालवीय रोड, लॉरेंस रोड तथा सर्किट हॉउस चौक को स्मार्ट सिटी एलईडी लाइटों से जगमगा दिया गया।

मेयर रिंटू ने कहा कि दिवाली से पहले गुरु नगरी को रोशनियों का शाहर भी बना दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टल चौक से लेकर लॉरेंस रोड डी मार्ट तक एलईडी लाइटो से इस पूरी रोड पर दूधिया रोशनी से जगमग हो गई है। उन्होंने कहा इसी तरह सर्किट हाउस चौक में स्मार्ट एलईडी हाई मास्ट लाइटें दी जगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि अब पूरे शहर में लगभग 67000 एलइडी स्ट्रीट लाइट चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन जिन वार्डो का क्षेत्र बड़ा होने से कम लाइट होने की बात कही गई है, उन में आने वाले दिनों में एलइडी लाइट लग जाएगी। इस अवसर पर निगरान इंजीनियर अनुराग महाजन, पार्षद पति संजीव तागड़ी, कार्यकारी इंजीनियर अश्विनी शर्मा, जे ई महेश ग्रोवर व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Amritsar News Latest Amritsar News