अमृतसर13 नवम्बर (राजन):आज जिले में 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस वक्त जिले में कुल कोरोना संक्रमित 357 लोग है। अधिकांश संक्रमित होम आइसोलेट हो कर इलाज करवा रहे हैं।