पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
अमृतसर, 12 नवम्बर (राजन):आज जिले मे 44 लोग कोरोना संक्रमित हुए तथा 1 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 11383 लोग कोरोना से मुक्त हुए है।वर्तमान में जिले में 332 सक्रिय मामले हैं। अधिकांश कोरोना संक्रमित मरीज अपने अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।इसकी जानकारी खुद विक्रम सिंह मजीठिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। उन्होंने कहां है कि पिछले तीन-चार दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।