
अमृतसर,18 मई (राजन): एसटीएफ और नशा तस्करों में मुठभेड़ हो गई। पंजाब पुलिस और एसटीएफ की टीम पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पुलिस कर्मचारियों ने मुकाबला करते हुए अपना बचाव किया। इस मुठभेड़ में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों को सूचना थी आरोपी हैरोइन तस्करी का काम करते है ।पुलिस कर्मचारी ग्राहक बनकर तस्करों के ठिकानों पर गए थे। संदेह पड़ने के बाद तस्करों ने पुलिस कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी।आरोपियों से पुलिस को 150 ग्रांम हैरोइन, 1 पिस्टल और 2 जिंदा रोंद बरामद हुई है। तस्करों को दबोच पुलिस ने गाड़ी में बैठाया। जालंधर से एसटीएफ की टीम रेड करने अमृतसर पहुंची थी । बताया जा रहा है कि हमलावर तीन लोग थे। एसटीएफ के सब इंस्पैक्टर जालंधर रेंज हरदीप सिंह ने बताया कि तीसरा आरोपी बाइक पर भाग गया। किसी तरह की मुठभेड़ नहीं हुई है। तीसरे आरोपी ने पुलिस पर फायर जरुर किया है। ये आरोपी गांव झब्बाल नजदीक के रहने वाले है। पुलिस मुताबिक उन्हें सूचना था कि आरोपी नशा की खेप देने जा रहे है । तरनतारन रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें