अमृतसर,18 मई (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग ने सरकारी जगह पर बनी दुकान को सील कर दिया है। राम तलाई क्षेत्र में बनी इस दुकान की क्षेत्र निवासियों की ओर से नगर निगम कमिश्नर को शिकायत आई। कमिश्नर के आदेशों पर एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम और निगम पुलिस को साथ लेकर मौके पर गए। मौके पर भारी बहस बाजी भी हुई।
दुकान बनाने वाले का कहना था कि जगह वका बोर्ड की है और दुकान ना हटाने का अदालत से स्टे लिया हुआ है। इसी बहस बाजी के बीच टीम द्वारा दुकान को तोड़ा नहीं गया और दुकान को फिलहाल सील करके सारे कागजातों सहित दुकानदार को अपने कार्यालय बुला लिया गया है। जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कब्जा लेने वाली जमीन की करवाई चार दिवारी
नगर निगम द्वारा पिछले दिनों झब्बाल रोड पर अपनी लगभग पौने 2 एकड़ जगह पर कब्जा लिया था। उस जगह पर अब दोबारा कोई का काबिज ना हो सके, उस जगह के चारों ओर निगम द्वारा चारदीवारी करवानी शुरू कर दी गई है।
हेरिटेज स्ट्रीट से अवैध कब्जे हटाए
नगर निगम के लैंड डिपार्टमेंट द्वारा हेरीटेज स्ट्रीट पर पक्के तौर पर अवैध कब्जे हटाने के लिए तीन टीमों को नियुक्त किया हुआ है। जिस पर आज टीम द्वारा लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटाए गए और लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा कब्जे किए गए तो पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें