
अमृतसर, 23 मई (राजन) : गुरुनगरी में सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का 416वां शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहाँ गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जहाँ उनके जीवन एवं शिक्षाओं पर पर प्रकाश डाला गया, वहीँ संगतों द्वारा साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी को याद करते हुए ठंडे-मीठे जल के छबीलें तथा लंगर लगा कर राहगीरों की भूख-प्यास बुझाई गई। इसी कड़ी में गुरुनगरी की पूर्वी विधानसभा के कई इलाकों में गुरु की संगतों द्वारा ठंडे-मीठे जल के छबीलें तथा लंगर लगाए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जगमोहन सिंह राजू (आईऐएस) ने विशेष रूप में शामिल होकर सेवा निभाई तथा अपने हाथों से राहगीरों को लंगर तथा ठन्डे मीठे जल का सेवन कराया।

‘जपियो जिन अर्जन देव गुरु तो संकट जोन गर्भ न आयो’
डॉ. जगमोहन सिंह राजू ने इस अवसर पर कहा कि ‘जपियो जिन अर्जन देव गुरु तो संकट जोन गर्भ न आयो’। डॉ. राजू ने शहीदों के राजा गुरु अर्जन देव जी की शहादत की को समर्पित अमृतसर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर ठंडे पानी और भोजन के लंगर में पहुँच कर सेवा की और गुरु घर की सेवा में योगदान दिया। उन्होंने सभी संगतों को गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने और सच्चाई के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से गुरु घर से जुड़ने और नशे से मुक्त रहने की भी अपील की। इस अवसर पर डॉ. राजू के साथ राजसांसी वार्ड नं. 13 के पार्षद गुरप्रीत सिंह, पूर्वी विधानसभा की वार्ड नं. 28, 31, 41, 44, 33 के वार्ड इंचार्ज डॉ. नीरज राजपूत, शरणजीत कौर, कमलजीत कौर, संदीप सिंह घई, गुरकंवल सिंह मान आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर