
अमृतसर,25 मई (राजन): श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर तैनात एक कर्मचारी द्वारा चैकिंग के दौरान लंदन जाने वाली एक वृद्ध महिला के जेवरात उड़ा लिए। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह द्वारा तुरंत एक्शन के उपरांत हरकत में आई पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई के दौरान आरोपी को जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी उमरपुरा अजनाला के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसारअंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक वृद्ध महिला लंदन की उड़ान पर जा रही थी तो व्हीलचेयर पर बैठी उक्त महिला को एयरपोर्ट पर तैनात एक लोडर चैकिंग करने के बहाने टर्मिनल इमारत के अंदर ले गया जहां पर उसने धोखेबाजी से उसके 2 सोने के कंगन उतरवा लिए। इसके उपरांत महिला अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन की उड़ान से रवाना हो गई। एयरपोर्ट पर उसकी बेटी जसवीर कौर ने थाना एयरपोर्ट में बयान दर्ज करवाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News