
अमृतसर,25 मई (राजन): सठियाला गांव में हुई गैंगस्टर जरनैल की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। इसमें लिखा है कि, हम गैंगस्टर जरनैल की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। गत दिन डोनी बल्ल सठियाला व गोपी माहल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पोस्ट में बंबीह गैंग ने कहा की गैंगस्टर जरनैल के साथ कोई लेना-देना नहीं था, यह हमारे एंटी ग्रुप जुग्गू खोटी व हैरी चट्ठा से लिंक रखता था। इसलिए लिए इसे मौत के घाट उतार दिया गया। गौरतलब है की अभी तक 4 नाकाबपोश हत्यारें पकड़े नहीं गए हैं। गौरतलब है कि अमृतसर सठियाला गांव में गैंगस्टर जरनैल की गोलिया मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने 22 राऊंड से ज्यादा फायरिंग मात्र 15 सेकंड में की । यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रही है कि दिन दिहाड़े नाकबपोश बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर