1.8 लाख से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक करवा दिए

अमृतसर,25 मई (राजन):पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर नकली दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी करने वाले डिस्ट्रिब्यूटर / एजेंटों पर शिकंजा कसा है। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर नकली पहचान / दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 1.8 लाख से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक करवा दिए हैं। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी है। पंजाब पुलिस के आंतरिक सुरक्षा विंग द्वारा दूरसंचार विभाग के सहयोग से नकली दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा समूचे पंजाब में बीते तीन दिनों में आईपीसी की धारा 420, 465, 467 और 471 के तहत 52 केस दर्ज किए गए हैं।
नकली दस्तावेजों पर सिम कार्डों की पहचान की मुहिम जारी
स्पेशल डीजीपी आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके ने बताया कि उन्होंने दूरसंचार विभाग और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से कई मीटिंग के बाद यह कार्रवाई शुरू की। इसके लिए आईजीपी काउंटर.इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल को नोडल अफसर बनाया गया। डीजीपी ने बताया कि नकली दस्तावेजों द्वारा जारी सिम कार्डों की पहचान की मुहिम फिलहाल जारी है। उन्होंने बताया कि नकली दस्तावेजों के बूते एक ही फोटो के साथ विभिन्न नाम से करीब 500 सिम कार्ड जारी किए गए हैं।
एक पहचान पर विभिन्न मोबाइल नंबर जारी
स्पेशल डीजीपी ने पंजाब के रिटेलर / ग्राहकों को के वाई सी नियमों का पालन नहीं करने की सूरत में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। काउंटर इंटेलिजेंस विंग की विशेष टीमें जिला पुलिस से तालमेल कर उन सिम कार्ड रिटेलरों की पहचान के प्रयास में हैं, जिन्होंने एक पहचान के साथ विभिन्न मोबाइल नंबर जारी किए हैं। ऐसे एजेंटों को ब्लैक लिस्ट करवाने के लिए दूरसंचार अथॉरिटी के समक्ष मुद्दा उठाया जाएगा। पुलिस उन लोगों का पता लगाने में भी जुटी है, जिनकी पहचान के नकली दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी किए गए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें