Breaking News

दिल्ली का मौसम खराब होने के चलते,दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 11 फ्लाइट्स को किया डायवर्ट

अमृतसर,26मई (राजन):वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते देर रात दिल्ली का मौसम काफी खराब हो गया। देर रात तेज हवाओं के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 11 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया। जिसके बाद इन फ्लाइट्स की अन्य शहरों में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। तकरीबन रात 2 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और यह फ्लाइट्स दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात दिल्ली में तेज हवाओं व बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ। जिसमें 9 डोमेस्टिक व 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा।जिनमें अमृतसर में चार, जयपुर में तीन फ्लाइट्स के अलावा ग्वालियर, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स को लैंड करवाना पड़ा।

यह फ्लाइट्स की गई डायवर्ट

इंदौर- दिल्ली आने वाली इंडिगो 6E2174 को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। पुणे दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI850 को ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। कोलकाता दिल्ली फ्लाइट इंडिगो 6E6183 को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। हांगकांग दिल्ली इंटरनेशनल फ्लाइट कैथे-पैसेफिक CX 695 को चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। मुंबई दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI888 को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। भुवनेश्वर दिल्ली फ्लाइट इंडिगो 6E2207 को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। मुंबई दिल्ली फ्लाइट विस्तारा UK940 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। राजकोट दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI404 जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई।झारसुगुड़ा दिल्ली फ्लाइट स्पाइसजेट SG8362 जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई ।बेंगलुरु दिल्ली फ्लाइट विस्तारा UK818 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाई गई। सऊदी अरब के रियाध से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एयर इंडिया AI926 को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया।

 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पिंड मूलेचक्क में कैंप लगाकर पीएमएवाई के तहत 180 घरों की छतो को पक्का बनाने के लिए फॉर्म भरवाए: विधायक डॉ अजय गुप्ता

कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म भरवाते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,12 मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *