
अमृतसर,26 मई (राजन): ब्यास थाने की पुलिस ने गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों के बंबीहा गैंग के सदस्यों से नजदीकियां हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों से पूछताछ जारी है। बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।
कातिलों तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही
पूछताछ के बाद ही पुलिस को बंबीहा गैंग के इस हत्याकांड में होने की भनक लगी थी। उधर, घटना के दूसरे दिन वीरवार की दोपहर बंबीहा गैंग के सदस्यों ने जरनैल सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ले ली। इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट भी शेयर की है। अब पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले कातिलो तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।
बंबीहा गैंग के सदस्यों ने एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी
उल्लेखनीय है कि ब्यास के सठियाला गांव में बुधवार को जरनैल सिंह की गोलियां मारकर आटा चक्की के बाहर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बंबीहा गैंग के सदस्यों ने एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और मारे गए जरनैल सिंह को कुख्यात गैंगस्टर जग्गू खोटी और हैरी चड्डा गैंग का सदस्य बताया था। जरनैल सिंह के खिलाफ चार मामले भी दर्ज थे। गोलियां चलाने वाले तीनों नकाबपोश थे और वह स्विफ्ट में अपने एक अन्य साथी के साथ वहां पहुंचे थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News