
अमृतसर,26 मई (राजन):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं बोर्ड का नतीजा जारी हुआ । कुल नतीजा 97.54 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों का पास 97.76 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का 97 प्रतिशत रहा। फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक लेकर टॉप किया है। फरीदकोट की ही नवजोत 648 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रही। जबकि मानसा की हरमनदीप 646 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।कुल 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73फीसदी लड़के पास हुए हैं। इस परीक्षा में 2लाख 81 हजार 327 विद्यार्थी थे। जिनमें से2 लाख 74 हजार 400 पास हुए। 6171 की कंपार्टमेंट आई। 653 स्टूडेंट फेल हुए हैं। जिलों में पठानकोट सबसे टॉप पर रहा। यहां 99.19 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।संगीत गायन, संगीत वादन और उर्दू का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान 12वीं कक्षा की स्टूडेंट की तर्ज पर प्रदेश में 10वीं कक्षा के पहले तीन टॉपर को भी इनामी धन राशि से सम्मानित करने की घोषणा करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News