
अमृतसर,29 मई (राजन):भारत-पाक सीमा पर डटे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 24 घंटों में पाकिस्तानी
तस्करों की 2 कोशिशों को नाकामयाब कर दिया है। बीएसएफ ने अमृतसर में बीती रात पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। वहीं दूसरी तरफ तरनतारन में सर्च के दौरान हेरोइन की खेप बरामद की है। बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के सरहदी गांव धनोया खुर्द में बीएसएफ जवान रात में गश्त कर रहे थे। रात 8.55 बजे के करीब ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवान सतर्क हो गए और उन्होंने ड्रोन की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। चंद मिनटों में ड्रोन की आवाज बंद हो गई। इलाके में सर्च शुरू की गई। गांव के खेतों में ड्रोन मिला, जिसके साथ खेप भी बंधी हुई थी। बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा जांच के बाद खेप को खोला तो उसमें से 2.7 किलो खेप को जब्त किया।
तरनतारन से जब्त हेरोइन की खेप

तरनतारन से सर्च में मिली 4.2 किलोग्राम हेरोइन बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तरनतारन के सरहदी गांव में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जवानों को गांव डल से एक खेप बरामद हुई। उस पर हुक लगा हुआ था। स्पष्ट था कि इसे ड्रोन के माध्यम से फेंका गया है। खेप को खोला गया तो उसमें से 4.2 किलो हेरोइन मिली। जिसे जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। बीएसएफ के जवानों ने 24 घंटे के अंदर 6.9 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर