
अमृतसर, 1 जून (राजन):अटारी हलके के पास विधायक समर्थकों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। युवक ने खुद को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और लाइव होकर पूरी घटना की जानकारी दी। युवक ने यह भी स्पष्ट कहा कि उस पर गोलियां चलाई गई, लेकिन पुलिस ने गोलियां चलने की घटना से साफ इनकार कर दिया है। वहीं घायल गुरप्रीत सिंह महावा को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना रात की है। अमृतसर के अटारी हलके के रहने वाले गुरप्रीत ने लाइव होकर बताया कि वह अपनी कार में जा रहा था। तभी उसकी कार का पीछा शुरू कर दिया गया। उस पर फायरिंग की गई और गाड़ी को रोक उससे व उसके एक अन्य साथी के साथ मारपीट की गई। वह तो आरोपियों के चंगुल से बच निकला, लेकिन उसका साथी अभी भी उनके पास है। उसे डर है कि वे उसे मार ना दें।
विधायक के खिलाफ बोलने पर की मारपीट
गुरप्रीत ने लाइव होकर बताया कि वह सिर्फ लोगों की आवाज उठाता है। लेकिन उसके साथ इसलिए मारपीट की गई कि वह विधायक के खिलाफ बोलता है। पीटने वाले उसे यही बार बार बोल रहे थे कि तू विधायकके खिलाफ बोलता है।
पुलिस ने गोलियां चलने से किया इनकार
डीएसपी प्रवेश चोपड़ा ने जानकारी दी कि गुरप्रीत सिंह महावा की तरफ से एक वीडियो वायरल की गई थी। घटना के बाद रात को ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि झगड़ा तो हुआ था, लेकिन गोलियां नहीं चली हैं। फिलहाल गुरप्रीत को अस्पताल में दाखिल करवा कर इलाज करवाया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर