
अमृतसर,2 जून (राजन): नगर निगम ने आज नॉर्थ जोन क्षेत्र में 5 अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है। एमटीपी मेहरबान सिंह, एमटीपी विजय कुमार, एटीपी हरजिंदर सिंह, एटीपी अरुण खन्ना , एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, निगम लैंड विभाग के इंस्पेक्टर राज कुमार, जूनियर सहायक अरुण सहजपाल, सिविल विंग के अधिकारी और नगर निगम पुलिस के साथ ऑपरेशन किया गया।
टीम पहले बसंत एवेन्यू क्षेत्र में पहुंची। वहां पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को डिच मशीन से तोड़ा गया। इसी क्षेत्र में एक तीन मंजिला अवैध तौर पर बनी कमर्शियल बिल्डिंग के तीनों फ्लोर को सील किया गया।
इसके बाद दोसन्दा सिंह रोड पर अवैध तौर पर बन रही एक बिल्डिंग को डिच मशीन से तोड़ा गया। टीम द्वारा मजीठा रोड पर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग पर भी डिच मशीन और हथोड़े चला कर तोड़ा गया।अंत में बटाला रोड क्षेत्र में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर के लेंटर की शटरिंग हटाई गई और बिल्डिंग को तोड़ा भी गया।
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर विभाग द्वारा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर