विधायक दलबीर सिंह टोंग अस्पताल में दाखिल

अमृतसर,5 जून (राजन):बाब बकाला साहिब से विधायक दलबीर सिंह टोंग की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना तब हुई जब टोंग जालंधर से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। नवां शहर के पास उनकी फार्च्यूनर कार सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। घटना स्थल पर मौके पर स्विफ्ट कार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। विधायक खुद घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना नवांशहर के लंगड़ोआ बाईपास के पास हुई है। दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें आपस में टकरा कर खेतों में जा गिरी। घटना में मरने वाले स्विफ्ट कार में बैठे बुजुर्ग दर्शन सिंह मजारी थे, जबकि यह कार चला रहे बलवीर सिंह धमाई घायल हो चुके हैं। वहीं फार्च्यूनर कार नंबर PB02EJ0039 में बैठे विधायक टौंग भी घायल हुए हैं। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रैफर किया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर हैं।
सुरक्षाकर्मी व स्टाफ भी घायल
विधायक टोंग की कार में उनके साथ स्टाफ व सुरक्षाकर्मी भी थे। जिन्हें भी चोटें आयी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को खेतों से बाहर निकलवा दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्पषट कह पाएंगे, गलती किसकी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News