
अमृतसर,8 जून (राजन): नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध अभियान में तेजी ला दी है। विभाग द्वारा आज 21 दुकानों और एक मोबाइल टावर को सील कर दिया है। सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा मुस्लिम गंज क्षेत्र में एक मार्केट में बनी 14 दुकानों को सील किया। इसके साथ-साथ शिवाला बाग भाइयां क्षेत्र में एक मार्केट में बनी 7 दुकानों को सील किया गया। टीम द्वारा कृष्णा स्क्वायर में एक मोबाइल टावर के कनेक्शन उतारकर टावर को सील कर दिया गया।

10 लाख रुपए आएगा टैक्स
सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल ने बताया कि सील की गई दुकानों के किरायेदारों में सील खुलवाने के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को कल शुक्रवार कार्यालय में बुलाया गया है। सभी दुकानदारों को कहा गया है कि वह अपने अपने किरायानामा में लेकर आए और साथ में चेक विभाग को सौंपे, इसके उपरांत उनकी सील कई दुकानों की सील खोल दी जाएगी। सील की गई दुकानों से निगम को लगभग 10 लाख रुपया टैक्स आ जाएगा । इसके साथ-साथ विभाग की पीटीआर की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान सील ना होने पर मौके पर ही भुगतान कर दिया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें