अमृतसर,10 जून (राजन): पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लगातार ड्रोन के माध्यम से नशीला पदार्थ हेरोइन भेजने की कोशिश को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान विफल कर रहे है। बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी गई। सतर्क जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को तो वापस भेज दिया। सर्च दौरान ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई 5.5 किलोग्राम हेरोइन को जब्त कर लिया है।बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी के मध्यरात्रि को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने अमृतसर बॉर्डर के गांव राय पर घुसपैठ की है। लेकिन सतर्क जवानों ने ड्रोन की आवाज को पहचाना और फायरिंग को शुरू कर दिया। ड्रोन वापस चला गया। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी।रात के समय इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अमृतसर के सरहदी गांव राय के खेतों में बीएसएफ के जवानों को एक बड़ा पीले रंग का पैकेट मिला।
पीले और सफेद रंग की टेप से किया गया था सील
गांव राय के खेतों में मिले पैकेट को पीले और सफेद रंग की टेप से कवर किया गया था। जब बीएसएफ के जवानों ने पैकेट को खोला तो उसमें छोटे पैकेट मिले ।जिनका भार तोला गया तो कुल वजन 5.5 किलो निकला। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। गत दिवस भी गांव राय में ड्रोन द्वारा फेंकी गई हेरोइन बरामद की गई थी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें