
अमृतसर,15 जून (राजन): अमृतसर कमिश्नरेट की पुलिस ने 12 जून को हुई 10 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करके 2.95 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह द्वारा इस लूट की गुत्थी को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिसमें अभिमन्यु राणा एडीसीपी सिटी-1, मेहताब सिंह एडीसीपी सिटी-3 और एडीसीपी हरजीत सिंह धालीवाल, एडीसीपी डिटेक्टिव सुरिंदर सिंह, एसीपी सेंट्रल, गुरिंदरपाल सिंह नागरा एसीपी डिटेक्टिव की अध्यक्षता में इंस्पेक्टर मोहित कुमार एसएचओ पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद, और इंस्पेक्टर छेहरटा पुलिस गुरविंदर सिंह द्वारा टीमों का गठन करके 72 घंटों के भीतर लूट की गुत्थी को सुलझा लिया।
2 लुटेरों को गिरफ्तार कर 2.95 लाख किए बरामद

एडीसीपी हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया 12 जून सोमवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर दातर से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे पिस्तौल दिखाकर पांच लुटेरों द्वारा दस लाख रुपया लूट लिया गया। उन्होंने कहा कि कंपनी का कर्मचारी शरणजोत सिंह निवासी राज एवेन्यू काले रोड छेहरटा 9 लाख रुपए छेहरटा एक फर्म से और एक लाख रुपया दूसरी फर्म से लेकर आ रहा था। यूनिवर्सिटी के सामने पुरानी चुंगी के समीप इन पांच लुटेरों ने 10 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस द्वारा अपनी जांच के दौरान जगजीत सिंह उर्फ संजू निवासी निमला कॉलोनी थाना छेहरटा ,कंवलजीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी आजाद रोड आजाद नगर मेडिकल थाना छेहरटा को गिरफ्तार करके 2.95 लाख रुपये बरामद किए। दोनों गिरफ्तार किए आरोपियों ने पूछताछ दौरान अपने तीन अन्य साथियों के भी नाम बताएं।
लूट का मास्टरमाइंड मनदीप उर्फ सनी
हरजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ से पता चला कि इनके साथ 03 अन्य साथी इस घटना में शामिल थे। जिनमें सागर सिंह, मनदीप सिंह उर्फ सन्नी,अभिमन्यु उर्फ थप्पा।इस घटना का मास्टरमाइंड मनदीप सिंह उर्फ सन्नी है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी शरणजोत सिंह ने जिस दुकान से एक लाख रुपया एकत्रित किया था , मनदीप उर्फ सन्नी उस दुकान पर काम करता था । उन्होंने बताया कि सन्नी को पता था कि शरणजोत सिंह रुपए एकत्रित करके ले जा रहा है। मनदीप उर्फ सन्नी की प्लानिंग पर ही लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड प्राप्त कर गहन पूछताछ की जायेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें