Breaking News

संभावित बाढ़ से निपटने के होंगे पुख्ता इंतजाम : डिप्टी कमिश्नर

  जिला स्तर और सबडिवीजन स्तर पर फ्लड कंट्रोल सेंटर स्थापित

संभावित बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी अमित तलवाड़ । 

अमृतसर,16 जून (राजन): डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड़ ने आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए संभावित बाढ़ से निपटने के लिए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को तैयार रहने का न्यौता दिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए तलवाड़ ने कहा कि बाढ़ की सम्भावना से निपटने के लिये उचित प्रबंध किये जायें और बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले से ही माल की खरीद-बिक्री कर ली जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई कठिनाई न हो गौरतलब है कि डीसी के निर्देश पर ज  स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 0183-2229125, तहसील अजनाला बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01858-221102 और लोपोके में स्थापित बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01858-299059 को दिया गया है। डीसी तलवाड़ ने निर्देश दिये कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष में योग्य कर्मचारियों की पदस्थापना की जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर ये कर्मचारी संबंधित अधिकारी के ध्यान में लाकर समस्या को दूर कर सकें।उन्होंने जिला बाजार पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रावी दरिया के आसपास के बाढ़ की स्थिति में बाजारों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। डीसी  ने अधिकारियों को ग्राम स्तर की डयूटी लेने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने और पशुओं के लिए चारे आदि की व्यवस्था करने के लिए तैयार रहने को कहा । उन्होंने  कहा कि वह स्वयं विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि गोताखोरों की गांववार सूची भी बनाई जाए ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि नालों व नालों की सफाई सिर्फ घर के लिए नहीं होनी चाहिए, इसलिए संबंधित विभागों को ठेकेदारों पर बराबर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्य सावधानी पूर्वक किया जाए तो बाढ़ से होने वाले बड़े खतरे से बचा जा सकता है। इस अवसर पर एडीसी  हरप्रीत सिंह, एसडीएम अरविंदरपाल सिंह अजनाला, श्रीमती अलका कालिया बाबा बकाला, हरनूर ढिल्लों मजीठा, राजेश शर्मा लोपोके, जिला राजस्व अधिकारी  राम किशन, एस:सी श्री. इंद्रजीत सिंह, जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह, तहसीलदार बीरकरण सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

रेड क्रॉस अमृतसर ने बेसहारा महिलाओं के लिए शुरू किया साझा घर:पवनीत सिंह और मनीष अरोड़ा के सहयोग से साकार हुआ सपना

रेडक्रॉस की बैठक को संबोधित करते डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी।  अमृतसर, 4 जुलाई(राजन):जरूरतमंदों की मदद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *