जमीन की कीमत लगभग 25 करोड रुपए
अमृतसर,17जून (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों अनुसार निगम के लैंड विभाग ने वेरका क्षेत्र में अपनी लगभग साढ़े 20 एकड़ जगह पर कब्जा ले लिया है। कब्जाई गई जमीन की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है।आज सुबह 10:00 बजे निगम लैंड विभाग के सचिव विशाल वधावन, सुपरीटेंडेंट सतनाम सिंह, लैंड इंस्पेक्टर राजकुमार, निगम पटवारी तजिंदर सिंह, सिविल विंग के जेई विश्व भारती, क्लर्क अरविंद रिंकू और नगर निगम की पुलिस के साथ वेरका क्षेत्र के नेशनल रबड़ फैक्ट्री के सामने और दून इंटरनेशनल स्कूल के समीप तीन जगह पर अपनी जमीन पर कब्जा लिया। विशाल वधावन ने बताया तीनों जमीने नगर निगम की है। निगम ने अपनी तीनों जमीनों पर कब्जा लेकर अपने मालिकाना के बोर्ड लगा दिए हैं और चारों ओर फेंसिंग करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कब्जा लेते मौके पर हुई बहस बाजी
नगर निगम की टीम द्वारा जब कब्जा लिया जा रहा था, तब मौके पर कुछ लोग एकत्रित हुए। एकत्रित हुए लोगों की नगर निगम की टीम के साथ बहस बाजी भी हुई। लोगों का कहना था कि यह जमीन उन्होंने वेरका पंचायत से ली हुई है। सचिव विशाल वधावन ने कहा कि नगर निगम बनने के उपरांत नोटिफिकेशन के अनुसार निगम की हदूद में पड़ती कमेटी और पंचायतों की जमीन नगर निगम की है।उन्होंने लोगों से कहा वह अपने कागज लेकर निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में आकर मिले ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें