
अमृतसर,17जून(राजन):भारत-पाकिस्तान के मध्य होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है। अमृतसर के अटारी बॉर्डर सहित फाजिल्का व फिरोजपुर में अब रिट्रीट शाम 6 बजे की जगह 6.30 बजे होगी। गर्मी बढ़ने व दिन बड़े होने के बाद इस पर यह निर्णय लिया गया है। बीती शाम से इन आदेशों को लागू कर दिया गया है।देश में तीन जगह पर भारत-पाकिस्तान के मध्य रिट्रीट सेरेमनी होती है, जिसमें भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिलकर भाग लेते हैं। अमृतसर, फज्लिका और फिरोजपुर जिले में होने वाली इस रिट्रीट सेरेमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें