30 जून तक प्रोजेक्ट पूरा होने का दावा
नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते मार्गों पर आ रही दिक्कत

अमृतसर,17 जून (राजन): इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ( आई ट्रिपल सी ) शहर पर पूरी तरह से नजर रखेगा। अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पिछले साल इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। नगर निगम के रंजीत एवेन्यू स्थित मुख्य कार्यालय में सेंटर स्थापित किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 91 करोड रुपए लागत आई है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 409 जगह पर 1115 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। अब तक 890 कैमरे लग चुके हैं और 117 कैमरो का लिंक भी शुरू हो गया। इस प्रोजेक्ट पर कार्यरत कंपनी का दावा है प्रोजेक्ट को 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा । इसमें मात्र 13 दिन शेष बचे हैं।इस वक्त प्रोजेक्ट का नेशनल हाईवे और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते मार्गों पर कुछ दिक्कत आ रही है। जिससे कार्य जुलाई महीने तक पहुंच जाएगा।
4 वर्ष तक कंपनी ही प्रोजेक्ट को ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी
जिस कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट को लगाया जा रहा है, उसी कंपनी द्वारा 4 वर्ष तक प्रोजेक्ट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करनी होगी। कमांड कंट्रोल सेंटर में मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के अधिकारी, निगम अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी 24 घंटे सिफ्टो में उपलब्ध रहेंगे।
वाहनों के ई चालान होंगे, अवैध कार्य करने वालों पर होगा तुरंत एक्शन
कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की पालना ना करने वालों के ई चालान उनके मोबाइल फोनों पर भेजे जाएंगे। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर कमांड सेंटर में इसे जब देखा जाएगा तभी ई चालान हो जाएगा।यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपको आर्थिक नुकसान सहना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत शहर में सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था आटोमेटिक कंट्रोल होगी।शहर में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करने में बहुत ज्यादा गलती कर रहे हैं। शहर के लोगों को अब चंडीगढ़ की तर्ज पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। थोड़ी-सी चूक होने पर चालान घर पहुंचेगा। 24 घंटे शहर का ट्रैफिक कैमरों की नजर में रहेगा।वहीं, दूसरी तरफ ऑनलाइन जुर्माने भरने की भी तैयारी की जा रही है। ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से भी इसका काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए स्टाफ कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। अगर ऑनलाइन चालान का सिस्टम शुरू हुआ तो ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
अवैध कार्यों पर रहेगी नजर
इसी तरह से शहर में किसी तरह का भी क्राइम होने पर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाएगा। पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए काफी आसानी हो जाएगी। कहीं भी अगर अवैध रूप से कोई भी कार्य होगा, वह कैमरे में कैद हो जाएगा। यहां तक भी अगर शहर के किसी हिस्से में अवैध तौर पर बिल्डिंग बनी, अवैध तौर पर होल्डिंग लगा, अवैध तौर पर वाटर सप्लाई व सीवरेज का कनेक्शन लगा, बिजली चोरी कर तार में कुंडी डाली गई , वह भी कैमरा में कैद हो जाएगी। इसकी सूचना संबंधित विभागों को तुरंत चली जाएगी और विभाग इस पर तुरंत एक्शन करेगा।
प्रदूषण पर भी लगेगी रोक
इन कैमरों के माध्यम से जिन जिन क्षेत्रों में एयर और नॉइस प्रदूषण बढ़ेगा, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। कैमरो के सेंसर के माध्यम से कितने प्रतिशत वायु और नॉइस प्रदूषण बढ़ेगा। उसकी भी जानकारी कमांड कंट्रोल सेंटर में मिल जाएगी । प्रदूषण बढ़ने पर वहां पर प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।
पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम लगेगा
इस प्रोजेक्ट के तहत 409 जगह पर पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम लगेगा। इस सिस्टम के माध्यम से मगर शहर में कोई घटना होती है या फिर उसी क्षेत्र में लोगों को कोई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी, उसे स्पीकर के माध्यम से वहां घोषित कर दिया जाएगा। जिसमें किसी सड़क पर ट्रैफिक जाम या हमने कोई घटना घटित हो जाएगी उसकी भी घोषणा हो सकती है, ताकि लोग इस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपना रूट बदल ले।
इन जगहों पर लगाए गए कैमरा
शहर के अशोका चौक, कनाल ऑफिस, कंटोनमेंट चौक, रामतलाई चौक, फोर एस चौक, नावल्टी चौक और इनकम टैक्स चौक पर ट्रैफिक नियमों का अगर कोई भी उल्लंघन करता है तो उनका चालान सीधे घर पर पहुंच जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से पहले पड़ाव में उक्त सात लोकेशनों का चयन किया गया है। अगर यह सिस्टम पूरी तरह से कामयाब हुआ तो अन्य चौकों पर भी इसे शुरू कर दिया जाएगा।इनकम टैक्स चौक, अशोका चौक, कस्टम चौक और क्रिस्टल चौक पर कैमरे लगाए जा चुके हैं और बाकी के अन्य चौकों पर कैमरे लगाने का काम तेज गति से जारी है। तह समय में काम पूरा हुआ तो अगले महीने लोगों के घरों पर चालान पहुंचना भी शुरू हो जाएंगे। अगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना और किसी ने जेब्रा लाइन भी पार की तो उसका चालान कट जाएगा।
10 प्रमुख चौराहों पर लगेगी एलईडी स्क्रीन
आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी। इन स्क्रीन पर शहर में घटित हो रहे मैसेज और वीडियो भी डलेगी। जिससे लोग सुचेत हो जाएंगे। इन एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापन भी चलेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News