
अमृतसर,23 जून (राजन) अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यात्री गर्मी से जूझ रहे हैं। एयरपोर्ट के अंदर बने टर्मिनल व पैसेंजर वेटिंग एरिया में कहीं भी एयर-कंडीशन नहीं चल रहा। यात्री लगातार एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पैसेंजर्स को हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी गर्मी में बैठना पड़ रहा है। दरअसल, बीते 5 दिनों से अमृतसर एयरपोर्ट को मिलने वाली हॉटलाइन पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बीते पूरा दिन एयरपोर्ट पर लाइट नहीं थी। वहीं अन्य दिनों में 6 से 8 घंटों के लंबे समय तक लाइट नहीं आ रही है। एयरपोर्ट ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर रितु शर्मा ने बताया कि टर्मिनल के एयरकंडीशन पूरी तरह से फंग्शनल हैं। दिक्कत लाइट ना आना है। यूं तो अमृतसर एयरपोर्ट को हॉटलाइन मिली है, लेकिन वे भी काम नहीं कर रही।
चिलचिलाती गर्मी में फ्लाइट का इंतजार
यात्रियों ने बताया कि अमृतसर में बाहर 41 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है। ऐसे में टर्मिनल के अंदर ऊमस और गर्मी बढ़ती जा रही है। बिना एयर कंडीशनर के यहां बैठना टार्चर करने के बराबर है। कई बार एयरपोर्ट अथॉरिटी को बोला गया है, लेकिन समस्या का हल निकल नहीं पा रहा।
जनरेटर रडार के लिए जरूरी
रितु शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट पर जनरेटर की सुविधाए हैं। लेकिन वे जनरेटर रडार, अन्य जरूरी काम व एयर ट्रेफिक कंट्रोल यूनिट के जरूरी होता है। ऐसे में जनरेर्ट्स का प्रयोग एयरकंडीशन को चलाने में नहीं किया जा सकता। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फैन व कूलर का प्रबंध टर्मिनल में कर दिया गया है |
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें