
अमृतसर,23 जून (राजन): नगर निगम के अधिकारी और मुलाजिम लेटलतीफी से बाज नहीं आ रहे हैं। सभी सरकारी कार्यालय सुबह 7:30 बजे खुल जाते हैं। निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में अधिकारी और मुलाजिम अक्सर अपने-अपने कार्यालय में सुबह समय अनुसार नहीं पहुंच रहे। जिससे नगर निगम में काम करवाने आए हुए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । आज सुबह 7: 40 बजे नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा निगम कार्यालयों में जाकर हाजिरी रजिस्टरो के माध्यम से हाजरी की जांच की गई। जांच में 130 से अधिक निगम अधिकारी और मुलाजिम गैरहाजिर पाए गए। यहां तक की दो-तीन विभागों में एक-दो अधिकारी और मुलाजिमों को छोड़कर सभी गैरहाजिर मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
21.91 करोड़ की सड़कें बनवाने के ई टेंडर की तिथि बढ़ी
नगर निगम द्वारा 21.91 करोड़ रुपयों की लागत से सड़कें बनवाने के आज ई टेंडर खुल जाने थे। अब इन टेंडरों की तिथि बढ़ा दी गई है । ई टेंडर अब 28 जून को खुलेंगे।
विशाल वधावन से निगम प्रॉपर्टी का चार्ज वापस लिया
सचिव विशाल वधावन को नगर निगम की सेल ऑफ प्रॉपर्टी और रिक्लेमेशन ऑफ म्युनिसिपल प्रॉपर्टी का चार्ज वापस ले लिया गया है। यह चार्ज पहले की तरह सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह को दिया गया है ।
20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन का कार्य अटका
नगर निगम द्वारा पिछले पौने दो वर्षों से 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन करवाने की कागजों में ही प्रक्रिया शुरू की गई। पहले तो कई महीने इसकी फाइल निगम कार्यालयों में ही अटकी रही । अब पिछले 4 महीनों में ई टेंडर तो लगे हैं किंतु अभी तक सिरे नहीं चढ़ पा रहे हैं। जिस पर डॉग स्टरलाइजेशन का कार्य अटका हुआ है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें