
अमृतसर,23 जून (राजन):पंजाब सरकार ने पेंशन धारकों से भी 200 रुपए वसूलने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सीएम भगवंत मान की सरकार एक बार फिर विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस विधायकों ने तो पंजाब की वित्तीय स्थिति को गंभीर करार दे दिया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि अभी तक हर नौकरी पेशा व्यक्ति से हर माह 200 रुपए डेवलपमेंट व प्रोफेशनल टैक्स के तौर पर वसूले जा रहे थे। यानी कि साल का एक व्यक्ति 2400 रुपए पंजाब सरकार को दे रहा था। दुकानदार व पेंशनर इस कैटेगरी में नहीं आते थे। लेकिन पंजाब सरकार ने अब पेंशनर्स से भी यह टैक्स लेने की घोषणा की है। पेंशन
धारकों को भी अब साल में 2400 रुपए टैक्स के तौर पर देने होंगे। खास बात है कि यह टैक्स पहले ही पेंशन से काट लिया जाएगा।
जारी आदेशों की कॉपी

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें