
अमृतसर,2 जुलाई(राजन):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के अध्यक्ष व अमृतसर कुश्ती संघ के अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में आज गोल बाग़ अखाड़े में हिमाचल प्रदेश, जम्मू व पंजाब के विभिन्न जिलों से आए पहलवान खिलाड़ियों के कुश्ती मुकाबले करवाए गए। इसमें विशेष बात यह रही कि यह सभी मुकाबले मिटटी के मैदान में आयोजित किए गए। हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य आज के नौजवानों में लुप्त होती जा रही पहलवानी व कुश्ती के प्रति प्रेम जगाना और उन्हें प्रतीत कर इस और आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले गुरुनगरी के पहलवानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवा कर उन्हें इस तरफ प्रेरित कर रहे हैं और इसी ल्स्ख्य को लेकर अब तक विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों का भी आयोजन इस स्टेडियम में करवाया जा चुका है। इस अवसर पर परमजीत सिंह बतरा, विक्रम शर्मा, सोहन पहलवान, मनीष शर्मा, राजीव भगत, शिव कुमार आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें