Breaking News

नेहरू युवा केंद्र द्वारा  जिला स्तरीय युवा उत्सव: भारत @2047 कार्यक्रम का आयोजन

अमृतसर 3 जुलाई (राजन): नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा  जिला स्तरीय युवा उत्सव: भारत @2047 कार्यक्रम का आयोजन खालसा कॉलेज अमृतसर मे करवाया गया, नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर से आयोजित इस युवा उत्सव कार्यक्रम का विषय पंच प्राण रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया खालसा कॉलेज अमृतसर के युवा कल्याण एवं सांस्कृतिक विभाग के अध्यक्ष देवेंदर सिंह  तथा कार्यक्रम के अन्य मेहमानों  खुशपाल  सेवानीवृत प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, एवं गोवेर्टमेन्ट आई टी आई हॉल गेट के प्रिंसिपल जतिंदर सिंह , डॉ सुरजीत कौर, वैज्ञानिक,कृषि विज्ञानं केंद्र अमृतसर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम के आरंभ मे जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने मुख्य मेहमान एवं निर्णायक मण्डल के सदस्यों, एव सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम मे स्वागत किया गया, तथा प्रतिभागियों को कार्यक्रम, एवं उसके उद्देश्यों के साथ ही साथ पंच प्राणों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के बारे मे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा से सभी को संबोधित करते हुए बताया की नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से युवा प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत वर्ष से ही युवा उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, प्रत्येक जिले मे जिला स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

5 प्रकार की गतिविधिया आयोजित की जा रही

पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतियोगिताओ के नियम एवं निर्देश सभी प्रतिभागियों को प्रदान किए ।
नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर आयोजित इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के सदस्य भाषण प्रतियोगिता एवं युवा लेखक प्रतियोगिता हेतु डॉ रिपिन कोहली, डॉ हरजीत कौर एवं प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु  जसपाल सिंह,कुलदीप सिंह एवं तरनप्रीत कौर, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु ,  एन एस कोमल,  जसदीप सिंह एवं  हरजीत सिंह रहे कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाई गयी, इन स्टाल में जिला रोजगार एवं उद्यम कार्यालय अमृतसर की ओर से  गौरव कुमार, कृषि विज्ञानं केंद्र अमृतसर डॉ. सुरजीत कौर , आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से लगायी गयी अग्निपथ स्कीम सम्पर्क अधिकारी  शैलेन्द्र, रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला खेल कार्यालय की ओर से श्रीमती नीतू , एवं स्वयं सहायता समूह चोगावान मैडम सुखजीत कौर ने अपने विभाग की स्टाल का प्रतिनिधित्व किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खालसा कॉलेज अमृतसर के संचालक डॉ महल सिंह  रहे। उन्होंने सांस्कृतिक प्रतियोगिता की प्रस्तुतियो का आनंद लिया इसके पश्चात उन्होंने युवा विजेताओ को ट्रॉफी प्रदान की साथ ही साथ निर्णायक मण्डल के सदस्यों को भी सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की कविता लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता क्रमश

रणजोध सिंह, कोमलप्रीत कौर, राहुल शर्मा रहे। कार्यक्रम की भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता क्रमश:- शुभनीत कौर, समृद्धि, दिया अरोरा रहे । कार्यक्रम की पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता क्रमश:- खुशदीप सिंह, ऋचा भंडारी, हिमांशी महाजन रहे। कार्यक्रम की फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता क्रमश:- हिमांगी चंदोक, सहिबप्रीत कौर एवं हरमिलन सिंह, रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता टीम क्रमश :- खालसा कॉलेज पुरुष टीम भंगड़ा, खालसा कॉलेज महिला टीम गिद्दा, एवं गोवर्टमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ गार्मन्ट टेक्नॉलजी, हाल गेट महिला टीम लुड्डी रही। जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया की इन सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को विजेता इनाम राशी उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी ।मुख्य अतिथि महोदय ने नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर से युवाओ के विकास एवं प्रतिभा विस्तार हेतु आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की, एवं साथ ही साथ युवाओ से देश के विकास मे योगदान करने की अपील की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया, एवं नेहरू युवा केंद्र अमृतसर की ओर से जिला युवा अधिकारी ने सभी मेहमानों, निर्णायक मण्डल के सदस्यों, एवं प्रतिभागियों के साथ सभी दर्शकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के योगदान हेतु हेतु धन्यवाद किया। 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *