
अमृतसर,12 जुलाई (राजन): मजीठ मंडी क्षेत्र में जेएंडके बैंक के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना में 2 युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से लोगों के बयान लेकर कार्रवाई शुरू की है। वहीं घायलों के बयान दर्ज करके के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बैंक सुरक्षाकर्म ने बताया कि दोपहर के समय बैंक के अंदर सभी अपने काम में व्यस्त थे। तभी अचानक बैंक के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। स्टाफ उसी समय बाहर की तरफ भागा और देखा कि 2 युवकों के सिर से खून निकल रहा था और नीचे गिरे हुए थे।दो नकाबपोश युवक घायलों का पीछा कर रहे थे। उन्हीं ने पहले गोली चलाई और पिस्टल की बट मार रहे थे। इसके बाद नकाबपोश वहां से बाइक पर फरार हो गए। घायल भी खुद उठे और अस्पताल में दाखिल हो गए।
जांच के लिए पहुंचे एडीसीपी-1
एडीसीपी सिटी-1 महताब सिंह घटना के बाद मजीठ मंडी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह घटना लूट की है या दुश्मनी की। बैंक कर्मचारियों के बयान लिए गए हैं। घायल इस समय अस्पताल में दाखिल हैं। जैसे ही वे बयान देने की स्थिति में होंगे, उनके बयान दर्ज करके मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News