अमृतसर, 22 जुलाई (राजन): नियम के अनुसार नगर निगम अमृतसर में 2 सचिव तैनात हो सकते हैं। इस वक्त नगर निगम में 5 सचिव कार्यरत है। इनमें विशाल वधावन, सुशांत भाटिया, राजेंद्र शर्मा, अनिल अरोड़ा और दलजीत सिंह का नाम शामिल है। सचिव दलजीत सिंह का लोकल बॉडी विभाग ने 30 जून को तबादला अमृतसर से बटाला नगर निगम में करने के आदेश जारी किए थे।सचिव दलजीत सिंह के आदेश आए काफी दिन बीत चुके हैं किंतु अभी तक दलजीत सिंह नगर निगम अमृतसर से रिलीव नहीं हुए हैं और ना ही सचिव दलजीत सिंह के कोई नए आदेश आए हैं। इससे पहले सचिव राजिंदर शर्मा का तबादला अमृतसर नगर निगम से बटाला नगर निगम में हुआ था। किंतु लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ ने 30 जून को सचिव राजेंद्र शर्मा का तबादला वापिस अमृतसर नगर निगम में कर दिया गया था।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें