अकाली दल ने कहा तेजबीर ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की
अमृतसर,24 जुलाई (राजन): हेरोइन के साथ पकड़े गए तेजबीर सिंह गिल मामले में अकाली दल और आम आदमी पार्टी में जंग शुरू हो गई है। बीते दिनों जहां आप ने तेजबीर को अकाली लीडर और स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया का पूर्व प्रधान बताया था, वहीं सोमवार को अकाली दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग पर निशाना साधा है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है।अकाली दल नेता अर्शदीप कलेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजबीर सिंह को आप का लीडर बता दिया है। अर्शदीप कलेर ने बताया कि तेजबीर सिंह चुनावों से पहले ही पार्टी से दूर हो गया था। वह ना तो पार्टी की बैठकों में आता था और ना ही उसके पास कोई अब पद है। 2022 विधानसभा चुनावों से पहले ही उसने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।उन्होंने राजासांसी से चुनाव लड़ चुके और पनग्रेन के चेयरमैन बलदेव सिंह मियादियां के साथ तेजबीर सिंह की तस्वीरें भी दिखाई। अर्शदीप कलेर ने बताया कि यह तेजबीर अब मियांदियां के साथ कारों में घूमता है और उसके कबड्डी कप भी ऑर्गेनाइज करता है। बीते दिनों गांव मियादियां में कबड्डी कप हुआ था, इसे तेजबीर सिंह ने ही करवाया था। वह जल्द ही आम आदमी पार्टी पर मानहानि का दावा करेंगे।
मलविंदर कंग पर साधा निशाना
अर्शदीप कलेर ने तेजबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे अकाली लीडर बता प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले मलविंदर कंग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मलविंदर कंग को कोई भी जानकारी सांझा करने से पहले पड़ताल कर लेनी चाहिए।
नशे को राजनीतिक सीढ़ी के तौर पर कियाप्रयोग
कलेर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों से पहले सीएम ने नशा सरकारें बिकवाती हैं, कहा था। यह बात सच होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी ने
हमेशा नशे को एक सीढ़ी के तौर पर ही प्रयोग किया और लोगों को गुमराह किया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें