अमृतसर, 2 अगस्त (राजन): नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज कटरा बगघिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने हेल्थ सुपरिटेंडेंट नीरज भंडारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर तजिंदर कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर के साथ कटरा बगघिया क्षेत्र में छापेमारी की। टीम को देखकर अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
टीम द्वारा एक दुकान के तीन मंजिला गोदाम की जांच में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल का जखीरा बरामद किया गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि तीन मंजिला गोदाम में अधिकांश मात्रा में गत्ते और लक्कड़ का सम्मान मिला। उन्होंने बताया कि गोदाम में से 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे, 16 किलो थर्माकोल की क्रोकरी और 15 किलो प्लास्टिक के गिलास,प्लेटें व अन्य सामान बरामद हुआ। टीम द्वारा दुकानदार का चालान काटकर सारा सामान जब्त कर दिया गया।
अभियान लगातार जारी रहेगा
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा निर्देशों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुकानों में कागज,गत्ते और लक्कड़ की क्रोकरी मिल रही है। किंतु अभी भी कुछ दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अब तक लगभग 1100 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ा गया है । उन्होंने कहा कि पकड़ा गया प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट कर दिया जाता है और दुकानदार को भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रतिबंधित प्लास्टिक अपनी दुकानों से पूरी तरह से हटा दें ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें