
अमृतसर,7 अगस्त (राजन):बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान
से आए 2 ड्रोन को रिकवर किया है। आवाज सुनने के बाद संयुक्त टीम ने इलाकों में सर्च चलाया था।ड्रोन की रिकवरी अमृतसर बॉर्डर से सटे गांव रतन खुर्द से की गई है। यह एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन है, जिसे पाक तस्कर प्रयोग में लाते हैं । बीएसएफ के जवान रविवार रात गश्त पर थे। करीब 10 बजे के करीब उन्हें गांव रतन खुर्द में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई।सुबह पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी गई और गांव रतन खुर्द में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गांव रतन खुर्द में ही खेतों में ड्रोन को रिकवर कर लिया गया। ड्रोन को अब जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा, ताकि इसकी उड़ानों की सूचना मिल सके।
तरनतारन के राजोके में दूसरा ड्रोन रिकवर

अगस्त महीने में यह दो ड्रोन एक ही दिन में रिकवर किए गए हैं। दूसरा ड्रोन तरनतारन के राजोके एरिया में मिला। ड्रोन मूवमेंट की सूचना के बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने राजोके में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें