
अमृतसर,6 अगस्त (राजन): बटाला रोड पर स्थित न्यू जवाहर नगर में एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग सुबह 7:30 बजे लगी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर पहुंच गई।बाजार तंग होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाई। आसपास रहने वाले लोगों द्वारा अपनी पानी की टंकियों से पानी निकालकर आग पर डाल कर कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। घर में पड़ा इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर पूरी तरह से जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें